
बिजली विभाग की लापरवाही न केवल आम लोगों, बल्कि उनके ही कर्मचारियों पर भी भारी पड़ रही है. हाल ही में फिरोजाबाद में ऐसा ही एक मामला सामने आया. बिजली विभाग की लापरवाही से विभाग के ही एक संविदाकर्मी लाइनमैन की बिजली के तारे से चिपक कर मौत हो गई. मामला खैरगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है. यहां बिजली के तारों की मरम्मत के लिए एक लाइनमैन खंभे पर चढ़ा था. इस दौरान कर्मचारी ने अपनी ओर से एहतियात बरतते हुए शटडाउन कर लिया था, हालांकि थोड़ी देर बाद अचानक ही लाइन में करंट आ गया. तार पर काम कर रहे कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. इससे विभाग के अन्य कर्मचारियों में गुस्सा है क्योंकि ये पहला मामला नहीं और लगातार वे जान पर खेलकर काम कर रहे हैं. (रिपोर्ट- अरविंद)
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Ngxs1H
0 comments: