Thursday, October 11, 2018

Video: वीगन डाइट से कोहली बनेंगे 'विराट'

अपने करियर के शुरुआती दौर में बटर चिकन के शौकीन विराट कोहली ने पहले तो अपनी डाइट पर कंट्रोल किया लेकिन अब वो नॉन वेजिटेरियन से सीधे वीगन डाइट पर आ गए हैं. चिकन और मछली खाने वाले विराट कोहली अब सिर्फ प्लांट डाइट ही लेंगे. यहां तक कि वो दूध और पनीर भी नहीं खाएंगे. आखिर विराट कोहली को इस डाइट से क्या फायदा होगा? बतौर क्रिकेटर इस डाइट से उनके प्रदर्शन पर क्या असर होगा, आइए डालते हैं उसपर एक नजर?

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2zZUYg7

Related Posts:

0 comments: