
हमारे पास फोन हो और उसमें गानें ना हों ऐसा हो ही नहीं सकता. ट्रैवल हो या टाइम पास गानें सुनने से बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता. कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम कहीं गानें सुनते हैं मगर उसके बोल समझ में नहीं आते, और ऐसे में हम उन गानों को बस गुनगुना ही पाते हैं. तो हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कि कैसे किसी भी गानें को सुनने के साथ-साथ उसके बोल भी देख सकते हैं. इतना ही नहीं गानों की lyrics को यूज़र्स अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2DTrHHV
0 comments: