
एटा जिले के चर्चित किन्नर गुरु राधा की हत्याकांड में शामिल शीतल किन्नर जमानत पर जेल से बाहर आते ही उगाही काम शुरू कर दिया. बुधवार को शीतल किन्नर ने एटा-कासगंज किन्नर अध्यक्ष पूजा गुरु को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद से किन्नर समाज दहशत में है और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से मदद की गुहार की है. बड़ी संख्या इकट्ठा हुए किन्नरों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हत्यारोपी शीतल किन्नर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में किन्नरों ने कहा है कि शीतल किन्नर अपने साथ नकली किन्नरों को लेकर उगाही करती है. एएसपी संजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में कार्यवाही का आदेश दे दिया है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2PS1meU
0 comments: