
ट्रैवल करते हुए कई बार ऐसा होता है कि हमारे बगल में बैठा शख्स फोन में झांकता रहता है. लाख छुपाने पर भी आप अपने बगल में बैठे इंसान से तो चैट नहीं छुपा सकते. चैटिंग के अलावा कई बार तो हमें बैंकिंग ऐप्स खोलनी पड़ती है और ऐसे में हमारी प्राइवेसी खतरे में आ सकती है. तो हैक्स क्वीन की इस वीडियो से जानें एक ऐसी ट्रिक के बारे में जिससे बगल में बैठकर भी कोई आपकी Chat नहीं देख सकता है. ये ट्रिक कैसे काम करेगी और कैसे आप भी ट्राय कर सकते हैं, इसके लिए वीडियो में देखें पूरा प्रोसेस..
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2OHDE7G
0 comments: