
बोकारो में छात्रों ने नियोजन की मांग को लेकर बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष उग्र प्रर्दशन किया. इस दौरान छात्रों की पुलिस और बीएसएल के गार्ड्स के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में प्रदर्शनकारी छात्र बीएसएल के प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए. छात्रों का आरोप है कि नियोजन को लेकर बीएसएल प्रबंधन वादाखिलाफी कर रहा है. जबकि वे पिछले दो साल से आंदोलन करते आ रहे हैं. बता दें कि इन छात्रों को कंपनी के द्वारा ट्रेनिंग दी गई, लेकिन नियोजित नहीं किया गया. बीएसएल के अधिकारी और पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Obmm3L
0 comments: