
मुज़फ्फरनगर जिले में मंगलवार को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पूर्व घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर हमलाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर लुटेरे के पास से पुलिस ने लूट की 6 लाख 30 हजार रूपये रकम भी बरामद किया हैं. पुलिस ने शातिर लुटेरे से पूछताछ करने के बाद उसको जेल भेज दिया है. बताया जाता है पीड़ित बुजुर्ग महिला शिला देवी ने घर बनवाने के लिए 8 लाख रुपये की रकम को जोड़कर रखा हुआ था, लेकिन गत 11 अक्टूबर को पड़ोसी सागर नामक युवक ने बुजुर्ग महिला से उसके घर दस हजार रूपये उधार मांगने के बहाने घर में घुसा और बुजुर्ग महिला पर हमला कर घर में रखे 8 लाख रुपए लूटकर वहा से फरार हो गया था.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QYBNcr
0 comments: