
फैजाबाद जिले में पिछले 4 दिन से लापता इंटरमीडियट छात्रा उन्नति सिंह का सुराग पुलिस अभी तक लगाने में नाकाम साबित हुई है. सर्विलांस में छात्रा की लोकेशन लखनऊ मिल रहा है, लेकिन अभी पुलिस छात्रा को बरामद करने में नाकाम है. कैंट थाना क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी निवासी उन्नति सिंह शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है और घटना के दिन नियावां स्थित एक कोचिंग सेंटर गई थी, लेकिन उस दिन कोचिंग बंद था बावजूद इसके छात्रा वापस घर नहीं लौटी. जब छात्रा काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो चिंतित परिजनों मामले की पुलिस में शिकायत की, लेकिन 4 दिन बाद भी अभी तक छात्रा का अता-पता नहीं चल सका है. परिजनों का कहना है कि छात्रा का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस शिथिल बनी रही.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2O1GYWR
0 comments: