Sunday, October 7, 2018

VIDEO: रोहतास में आपसी विवाद में बच्चे और महिला की मौत, 4 घायल

रोहतास में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में टांगी (धारदार हथियार) से एक परिवार पर हमला कर दिया. इसमें एक चार साल का बच्चा और एक महिला की मौत हो गई. जबकी एक अन्य महिला और तीन बच्चा घायल हो गए हैं. सभी घायल को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया है. घटना तिलौथू थाना के मिर्जापुर की है. बताया जा रहा है कि सुनील यादव नाम के एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले परिवार के बच्चों पर टांगी से हमला कर दिया. इसमें बीच बचाव करने गई एक महिला पर भी हमला कर दिया गया. इससे एक महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सब-इंस्पेक्टर रामाकांत राम ने बताया कि यह पुरानी रंजिस का मामला है.(अजीत कुमार की रिपोर्ट)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Rw36f6

0 comments: