Friday, October 19, 2018

VIDEO: यहां हर साल होती है शस्त्रों की विशेष पूजा, सन 1880 से चली आ रही है परंपरा

रांची के जैप-1 में महानवमी के मौके पर शस्त्रों की विशेष पूजा की गयी. यहां वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. महानवमी पर शस्त्रों की विधि-विधान से पूजा की जाती है और गोलियां चलाकर सलामी दी जाती है. इससे पहले सप्तमी को यहां वृक्षों की अनोखी पूजा की गई. दरअसल जैप-1 में ज्यादातर जवान नेपाली समुदाय के हैं. इसलिए वे अपने रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना करते हैं. यह सिलसिला 1880 से चला आ रहा है, जब रिजर्व पुलिस फोर्स का गठन हुआ. बाद में झारखंड की स्थापना के साथ जैप-1 का गठन हुआ. यहां कलश स्थापना के मौके पर भी बंदूकों की सलामी दी जाती है और101 कलश स्थापित किये जाते हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2q01q0I

Related Posts:

0 comments: