Thursday, October 18, 2018

VIDEO: 1800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है कौलेश्वरी धाम, पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में मां कौलेश्वरी के मंदिर में नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. चारों तरफ जगंलों से घिरे पहाड़ियों पर बने इस मंदिर का दुर्गाशप्तशती के कवच में वर्णन है, झारखड, बिहार के अलावा यहां ओडिसा और पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. कौलेश्वरी धाम में हजारों भक्त प्रतिदिन करीब 1800 फीट की चढ़ाई चढ़कर पहुंचते हैं. मान्यता है कि यहां पूजा करने पर सभी मनोकामनाओं पूरी होती है. पुजारी ने बताया कि यह पहाड़ पर आदि काल से पूजा होती आ रही है. बताया जा रहा है कि मार्कण्डेय ऋषि ने भी इसी पहाड़ पर तपस्या की है. साधना में लीन होने के लिए यह सर्वोत्तम स्थान बताया जाता है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2yIfhwN

Related Posts:

0 comments: