
बीटीसी परीक्षा रद्द होने के बाद भी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को फैजाबाद में धरना प्रदर्शन किया. हालांकि, नगर में धारा 144 लागू था. जानकारी के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आदतगंज रोड पर प्रदर्शन किया. इससे लम्बा जाम लग गया. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह जाम को छुराया.अभ्यर्थियों की मांग है कि रद्द हुई बीटीसी परीक्षा 15,16,17 अक्टूबर को कराई जाए. साथ ही यूपी टेट की परीक्षा भी एक माह के लिए पढ़ाई जाए, ताकि अभ्यर्थी अगली भर्ती में भाग ले सकें. दरअसल, बीटीसी का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार ने बीटीसी परीक्षा रद्द कर दी थी. ऐसे में अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की. यही नहीं यूपी टीईटी की होने वाली परीक्षा भी 1 महीने और बढ़ाने की मांग की. हालांकि, जिला प्रशासन के समझाने के बाद अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन रोक दिया.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QHm1CB
0 comments: