Friday, October 5, 2018

बुजदिल लोग करते हैं आत्महत्याः मंत्री रघुराज सिंह

दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह गुरुवार को आगरा पहुंचे. जब पत्रकारों ने उनसे आत्महत्या वाले विवादित बयान के बारे में पूछा तो वे साफ मुकर गये. रघुराज सिंह ने कहा कि बुजदिल लोग आत्महत्या करते हैं. बाते दें कि झांसी में अधिकारियों और कर्मचारियों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृति को देखते हुए दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज ने कहा था कि जो भ्रष्ट थे वे पहले मलाई काटते थे, लेकिन अब आत्महत्या कर रहे हैं. मामले को तुल पकड़ता देख रघुराज ने आगरा में अपने बयान से पलटी मार दी. साथ ही कहा कि प्रदेश में अधिकारी खरेलू प्रस्थिति के चलते आत्महत्या कर रहे हैं.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2zSvQbg

0 comments: