Friday, October 12, 2018

नजीब की तलाश: तस्वीरों में देखें बेटे की याद में कैसे टूट गया परिवार

बदायूं में छह लोगों का ये परिवार 2 साल पहले तक हंसी-खुशी से रह रहा था. परिवार के तीनों बेटों के कुछ न कुछ सपने थे. लेकिन 2 साल पहले बड़े बेटे के जेएनयू से गायब होने के बाद मानों सभी के ख्वाब बिखर कर रह गए. घर के मुखिया नफीस अहमद मुम्बई तक फैले अपने कारोबार को छोड़ बिस्तर से लग गए. मां सबसे छोटे बेटे के साथ देश में घूम-घूमकर बेटे नजीब की तलाश कर रही है. छोटी बहन भी जैसे-तैसे अब अपनी पढ़ाई शुरु कर पाई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2QFDDyG

0 comments: