
नागौर में अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने माफिया पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. नागौर जिले में बीते एक सप्ताह में पुलिस ने अवैध बजरी से भरे चार दर्जन से अधिक वाहन जब्त किय हैं. डीडवाना एएसपी नीतिश आर्य ने बताया कि एसपी हरेन्द्र महावर की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत डीडवाना सेक्टर में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खुनखना ने 13 डंपर एवं 1 ट्रेलर, थाना डेगाना ने 2 ट्रेलर, खाटूबड़ी थाने ने 3 ट्रेलर, थाना मौलासर ने 2 डंपर एवं 2 ट्रक और कुचामन थाना ने 2 डंपर जब्त किए हैं. इसी प्रकार सदर थाने ने 6 डंपर जब्त किए हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2R5Yhs6
0 comments: