Sunday, February 5, 2023

टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्‍टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, फिर भी छात्रों को रोज पढ़ाने आते हैं स्‍कूल

Student-Teacher Bonding: भारत में गुरु-शिष्‍य परंपरा का प्राचीन काल से ही प्रचलन रहा है. गुरु और शिष्‍य के र‍िश्‍ते को हर संबंध से ऊपर का दर्जा दिया जाता है. भारतीय संस्‍कृति में गुरु और शिष्‍य के पवित्र रिश्‍ते को समझाने के लिए एक दोहा काफी मशहूर है- गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय. डिंडोरी के मेहदवानी मॉडल स्‍कूल में शिक्षक और छात्र के बीच अनन्‍य प्रेम का एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है. (टेक्‍स्‍ट एवं फोटो: विजय तिवारी)

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/CKO3sjA

0 comments: