Wednesday, July 13, 2022

तमिलनाडु में बंधक बनाई गई चाईबासा की 6 युवतियों की हुई 'घर वापसी', सरकार को कहा शुक्रिया

Jharkhand News: तमिडनाडु के तिरुपुर में फंसी चाईबासा की रहने वाली छह लड़कियों की वापसी का पूरा इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि यह सभी युवतियां यहां के बन्नारी स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड में धागा बनाने का काम करने गई थीं. उन्होंने बताया कि सभी के पारिश्रमिक का कुल 36,000 रुपये बकाया था जिसका तमिलनाडु सरकार से संपर्क कर के उन्हें भुगतान कराया गया

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/r8kfzOW

0 comments: