Saturday, July 9, 2022

असम में भीषण बाढ़ के बाद हालात में सुधार, अब भी 6.24 लाख लोग प्रभावित, 190 लोगों की मौत

Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है. बाढ़ से किसी की मौत का नया मामला सामने नहीं आया. हालांकि 15 जिलों के 27 राजस्व मंडलों के कुल 506 गांव अभी भी बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. सर्वाधिक प्रभावित जिलों में कछार है, जहां 4,28,827 लोग अब भी बाढ़ के कारण प्रभावित हैं, जबकि मोरीगांव में 1,43,422 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/VjNrvs5

0 comments: