Monday, March 14, 2022

Bihar: सदन में स्पीकर से गर्मा-गर्मा बहस के बाद जब CM नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन

Bihar News: जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने सोमवार को एक ट्वीट किया जिससे बिहार का माहौल और भी गर्म हो गया. अजय आलोक ने ट्वीट किया, 'छड़ी को उतना ही मोड़ना चाहिए जब तक वो टूटे ना. क्योंकि टूट गई तो कहानी ख़त्म और मोड़ने के चक्कर में हाथ से फिसल गई तो खुद को बहुत ज़ोर से चोट लगती है. शत्रुओं को मौका मत दे आत्मविश्वास अच्छी चीज है, अति आत्मविश्वास विनाश का परिचायक है.'

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/8YR57kf

0 comments: