Saturday, May 18, 2019

रिक्शे की बैटरी चुराता पकड़ा गया बदमाश, देखें पिटाई का VIDEO

मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के क़ानून गोयान इलाके में रहने वाली महिला कुसुम के घर के बाहर सीएनजी ऑटो पार्क था. आरोप है कि एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा में लगी बैटरी खोलकर कर उसे चुराकर ले जा रहा था. अवाज़ होने पर पड़ोसी अंशुल ने उसे देख कर पकड़ लिया, शोर मचाने पर अन्य लोग भी आ गये और उन्होंने ने भी चोर की जमकर पिटाई की. ऑटो मालिक परिवार की महिला सदस्य ने चोर की पुलिस वालों से फ़ाइबर की स्टिक लेकर जमकर पिटाई की. चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक काफ़ी देर तक गिड़गिड़ाता रहा.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2VyAv9U

0 comments: