Wednesday, May 15, 2019

'मिसाइल' के जमाने में जदयू नेता चला रहे हैं 'तीर': RJD

राजद सांसद और वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने जदयू पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि इस 'मिसाइल' के जमाने में जदयू के नेता 'तीर' चलाना चाह रहे हैं. अब वक्त आ गया है कि जदयू अपनी तीर को तरकस में रखे और भाजपा के साथ ही विदाई में शामिल हो जाए. उन्होंने रोहतास के डेहरी में विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी फिरोज हुसैन के पक्ष में वोट मांगते हुए ये बातें कही. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि आज बिना लालू प्रसाद के नाम के सहारे के सत्ता पक्ष के लोगों की राजनीति संभव नहीं है. राजद सुप्रीमो जेल में है. लेकिन भाजपा और नीतीश कुमार को लगता है की आज भी उनके सामने लालू जी चुनौती बन कर खड़े रहे हैं.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2VyA04k

0 comments: