Friday, May 17, 2019

नीतीश, रामविलास और सुशील की ज्वाइंट रैली में 200 से ज्यादा नहीं जुटती लोगों की भीड़: तेजस्वी

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रचार का आखरी दिन है. इसके बाद भी पलटू चाचा ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया. उन्होंने कहा कि नीतीश, रामविलास और सुशील मोदी जब एक मंच पर भी होते हैं तो 200 लोगों भीड़ ही जुटती है. तेजस्वी ने कहा कि जनता इस बार इन लोगों को सबक सिखयगी. तेजस्वी ने राहुल गांधी के सभा में तेजप्रताप के भाषण नहीं देने पर पल्ला झारते हुए कहा हमको पता नहीं है. हम से बोलते तो देखते.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2WOyFDf

Related Posts:

0 comments: