Saturday, April 20, 2019

VIDEO: बच्चा चोर समझकर गांववालों ने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, वीडियो वायरल

पाकुड़ में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर एक युवक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. उसे तब तक पीटा गया, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. बाद में ग्रामीणों ने उसे मृत समझकर रोड के किनारे फेंक दिया. घटना बीते मंगलवार की है. लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना पाकुड़िया थाने के झरिया गांव की है. गांववालों ने बच्चा चोर की अफवाह पर युवक की जमकर पिटाई कर दी. पीटने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे. पीड़ित को एक राहगीर ने रोड के किनारे पड़ा हुआ देखा. उसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचाया. जहां से युवक को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2KM2ySV

0 comments: