
गुमला जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बेटियों ने बैंड पार्टी के रुप में अपने को काफी बेहतर तरीके से तैयार किया है. इसकी चर्चा ना केवल गुमला, रांची बल्कि दिल्ली तक हो रही है. ये प्रतिभावान बेटियां कभी भी दिल्ली में होने वाले बड़े कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाती नजर आ सकती हैं. बैंड पार्टी में शामिल इन छात्राओं का प्रदर्शन देखकर कोई भी एक बार अचंभित हो जाता है. यह सभी छात्रा इसी क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने की तैयारी में हैं. इनकी प्रतिभा को देखकर एनसीसी के सीओ ने स्पेशल ट्रेनर भेजकर इन्हें प्रशिक्षण दिलाने का भरोसा दिया है. एक तरह से देखा जाए तो यह पूरे राज्य में अपनी तरह का अनूठा बैंड ग्रुप है. इस ग्रुप में शामिल छात्राएं अपनी इच्छा से वाद्य-यंत्रों का चयन करती हैं. बैंड ग्रुप की लीडर करिश्मा इंदवार व उसमें शामिल अन्नु कुमारी, वंदना कुमारी की माने तो वे अपनी इसी प्रतिभा केवल शौक के रुप में नहीं बल्कि भविष्य बनाने के रुप में लगी हुई हैं. हम सब इसके लिए पढ़ाई के समान ही कड़ी मेहनत कर रही हैं. उनको उम्मीद है कि उनकी बैंड की गूंज किसी दिन राज्य की राजधानी पटना में बैठे नेताओं तक भी पहुंचेगी, जिसके बाद शायद उनको सरकार से कुछ मदद और सुविधा मिल सके.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2JgQCId
0 comments: