Monday, November 12, 2018

VIDEO: सात समंदर पार अमेरिकी लड़की ने गाया छठ का यह गीत, वीडियो वायरल

छठ गीत की अपनी मिठास है. इस लोक धुन की रस अब सात समंदर पार तक मिठास परोस रही है. एक विदेशी लड़की जो ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाती उसने जब छठ गीत गाया तो वीडियो वायरल हो गया. दरअसल उसकी आवाज में भी वही कशिश है जो बिहार-यूपी की माटी से निकलती है. अमेरिकी लड़की क्रिएस्टिनो का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो की खासियत ये है कि इस लड़की ने ना सिर्फ बड़े ही खूबसूरती से इसे गाया है बल्कि इसने भोजपुरी बोल के शब्दों को भी बड़ी ही खूबसूरती से उच्चारण किया है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2zKkyog

0 comments: