
साउथ कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक ने बुधवार को आगरा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. इस मौके पर उनके साथ मंत्री श्रीकांत शर्मा और रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद थीं. किम जोंग सुक ने करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल की ख़ूबसूरती का दीदार किया. साथ ही ताजमहल के अंदर देना टेबिल पर बैठ कर फोटो सेशन भी कराया. बता दें कि अयोध्या में दीपदान समारोह में हिस्सा लेने के लिए जोंग सुक भारत आई हुई हैं. मंगलवार शाम को अयोध्या में एक साथ तीन लाख दीपक जलाए गए थे. इस दौरान वह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर मौजूद थीं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2qAgaUl
0 comments: