
झारखंड में घाटशिला में पीएफ और नौकरी की मांग के साथ 122 ठेका मजदूरों ने सांकेतिक भूख हड़ताल के साथ मुसाबनी बाजार में भिक्षाटन किया. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें बागजाता माइंस प्रबंधन उन्हें काम नहीं दे रहा है. जिससे वे सभी बेरोजगार हो गए हैं. बकाया पीएफ और काम नहीं मिलने पर मजदूरों ने 20 नवम्बर को अपने परिवारों के साथ महात्मा गांधी उद्यान में सामूहिक रूप से आत्मदाह करने की धमकी दी है. भिक्षाटन के बाद मजदूरों ने कहा कि वह अपना आंदोलन आगे भी जारी रखगें. बता दें कि ये सभी मजदूर यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की मुसाबनी बागजाता माइंस में काम करते हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Drj85r
0 comments: