
समस्तीपुर पुलिस ने बाइक लुटेरे गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है.पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई दो बाइक, देशी कट्टा, दो कारतूस, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया है. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरप्रीत कौर ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बाइक लूट की लगातार दो घटना के बाद एक टीम गठित की गई. इस टीम के द्वारा एक अपराधी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधी गुलशन कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने लूट की बाइक खरीदने वाले दो लोगों को बाइक के साथ हथियार मुहैया कराने वाले अपराधी अरविन्द कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.(मुकेश कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2r9Mz4v
0 comments: