
कानपुर में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है. रेल बाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गयी. जिससे बाइक सवार दो युवक नीचे गिर गए. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने दोनों घायलों को केपीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मस्वानपुर के रहने वाले सुशील कुमार और अरमापुर के रहने वाले अमित के रूप में हुई,जो देर रात बाकरगंज स्थित अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहे थे. पुलिस ने दोनों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसे की जानकारी होने पर दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2K2uzlo
0 comments: