
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. भागलपुर में अपने दो दिनों के कार्यक्रम के बाद मोहन भागवत पटना पहुंचे हैं और अगले 3 दिनों तक वह पटना में रहकर कई प्रमुख संतों से मुलाकात भी करेंगे. मोहन भागवत के इस दौरे को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. आरजेडी भागवत के इस दौरे के जरिए नीतीश सरकार को घेरने में लगी है. आरजेडी नीतीश कुमार पर चुटकी ले रही है. आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब से बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिलाया है तब मोहन भागवत बिहार में ही डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में अब नीतीश कुमार को चाहिए कि संघ के रंग में पूरी तरह से ढल जाएं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2zptO1z
0 comments: