Saturday, November 3, 2018

बच्चों ने लिए एशियाड गेम की रजत पदक विजेता मधुमिता के ऑटोग्राफ, सेल्फी के लिए मची होड़

डीएवी बरकाकाना में आयोजित नेशनल खेल कूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में एशियाड गेम के रजत पदक विजेता मधुमिता पहुंची. मधुमिता के आने से स्कूली छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई. स्कूल में चारों ओर मधुमिता का नाम लिया जा रहा था. मधुमिता को देख स्कूली बच्चों में सेल्फी और ऑटोग्राफ की होड़ लगी रही.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PEIPWA

Related Posts:

0 comments: