Saturday, November 17, 2018

कौन लगाएगा सबसे पहले 1,000 टी20 चौके?

टी20 क्रिकेट को शुरू हुए अभी 15 साल भी नहीं हुए हैं और 1000 चौकों का कीर्तिमान छूने के लिए दो बल्लेबाज बहुत करीब पहुंच गए हैं. ये बल्लेबाज क्रिस गेल और ब्रैंडन मैकक्लम हैं. गेल के नाम 919 चौके हैं और वह टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं मैक्कलम के नाम 902 चौके हैं और वह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में ये दोनों ही बल्लेबाज आने वाले महीनों में इस कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं. लेकिन एक बात ये भी है कि मैक्कलम की फॉर्म आजकल उतनी अच्छी नहीं है और गेल धड़ाधड़ रन बना रहे हैं. ऐसे में ये दोनों नई पीढ़ी के लिए क्या रिकॉर्ड सेट करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2RS7JiU

Related Posts:

0 comments: