Sunday, October 28, 2018

VIDEO : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने रैली निकाल की सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी

दुमका जिला मुख्यालय स्थित पुराना समाहरणालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया. धरना से पूर्व झारखंड़ प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले शहर के टीन बाजार चौक से रैली निकाली गई. रैली में शामिल आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना था कि शायद सरकार उनके हौसलों को कमजोर समझ रही है पर वह अपने हक की इस लड़ाई को आरपार की लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जितना मेहनत का काम हम से लिया जाता है उसका आधा भी हमको पारिश्रमिक नहीं मिलता है. उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम 14 सूत्री मांगपत्र डीसी को सौंपा. इस बाबत यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि समझौता के बावजूद सरकार मुकर रही है.इस समय सरकार के उनकी मांगों के प्रति जो उदासीनता बरत रही है, वह उसको मंहगी पड़ेगी.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2yAaoXc

Related Posts:

0 comments: