
रामपुर जिले के थाना टांडा पुलिस को मंगलवार को तब बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने सिपाही पर तमंचा तानने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, एक ग्राम प्रधान से 40 हजार रुपए लूटकर भाग रहे बदमाशों का गश्ती पुलिस ने पीछा किया तो एक बदमाश ने सिपाही पर तमंचा तान दिया था. इस बीच पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एक मुठभेड़ में आरोपी बदमाश को दबोच लिया गया जबकि दो बदमाश फरार हो गए. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और लूट के 20 हज़ार रुपए बरामद किया है. एसपी शिवहरि मीना के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश अंतर्जनपदीय गैंग का सदस्य है, जिस पर कई मुक़दमे भी दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों की तलाश जारी है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2OL1qkl
0 comments: