
आगरा जिले में बुधवार को एक घर में लूटपाट के इरादे से घुसे लुटेरों को तब लेने के देने पड़ गए जब घरवाले अचान जाग गए, जिससे लुटेरों को बिना वारदात के उल्टे पांव मौके से भागना पड़ गया. मामला थाना हरी पर्वत क्षेत्र के कैलाशपुरी का है. नकाबपोश लुटेरे रात में चोरी के इरादे से अमनदीप नामक निवासी के घर दाखिल हुए, लेकिन इस बीच परिवार के सभी सदस्य जाग गए, जिससे चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया. लुटेरों ने योजना पर पानी फिरता देख घरवालों पर हावी होने की लाख कोशिश की, लेकिन घरवालों की हिम्मत के आगे लुटेरों की एक नहीं चली और उन्हें उल्टे पांव घर से भागना पड़ गया. हालांकि इस बीच लुटेरों ने गुस्से में घर मालिक अमनदीप को डंडा मारकर घायल जरूर कर दिया.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Agu6bK
0 comments: