Tuesday, October 16, 2018

VIDEO: नवादा में दुर्गा पूजा के अवसर पर डांडिया का आयोजन

नवादा में दुर्गा पूजा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में डांडिया का आयोजन किया गया. नवरात्र को लेकर इस डांडिया और गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था. डांडिया और गरबा से माता को रिझाने का प्रयास किया गया. इस डांडिया और गरबा नृत्य में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. इसका आयोजन हिसुआ के स्थानिय बरनवाल सेवा सदन ने किया. जहां सैकड़ों की संख्या में घरेलू एवं गायत्री परिवार से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया. नवरात्र में हर साल यहां इस डांडिया का आयोजन किया जाता रहा है. (अनील विशाल की रिपोर्ट)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2RSD45R

0 comments: