
प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में एक शराब कारोबारी ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. फाफामऊ बाजार निवासी शराब कारोबारी को गंभीर हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार से पहले ही उसकी मौत हो चुकी है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शराब कारोबारी की पहचान राजेश के रूप में हुई हैं, जो पिछले कई दिनों से संपत्ति के बंटवारे को लेकर परेशान चल रहा था. आशंका यह भी जताई जा रही है कि शराब काराोबारी उधार नहीं चुकाने की वजह से भी परेशान था. शुरुआती जांच में पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घरवालों की तहरीर का इंतजार कर रही है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2D3qrkm
0 comments: