Wednesday, October 24, 2018

VIDEO: कुंभ मेले में भगवा रंग में नजर आएगी रोडवेज की शटल सेवा

प्रयागराज में आगामी कुंभ मेले के दौरान यूपी रोडवेज द्वारा चलाई जाने वाली शटल बस सेवा भी भगवा रंग में रंगी नजर आएंगी. मेला अवधि में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम कुल 500 भगवा शटल बसें चलाएगी. बाद ये बसें संकल्प सेवा के तहत प्रदेश के विभिन्न परिक्षेत्रों को सौंप दिए जाएंगे. परिवहन निगम के सूत्रों के अनुसार आगामी 15 दिसंबर तक कुल 650 कुंभ स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. इनमें 500 भगवा शटल बसें निगम की कानपुर स्थित कार्यशाला और 150 अन्य बसें आउटसोर्सिंग के जरिए बनाई जा रही हैं. इन बसों का निर्माण कानपुर के दो वर्कशॉप में चल रहा है, जहां दोनों कार्यशालाओं में रोजाना दो दो बसों का निर्माण चल रहा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NYxZWE

0 comments: