Monday, October 22, 2018

VIDEO: रामलीला में बिक रहे थे आई लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे, पुलिस महकमे में हड़कंप

मथुरा के कोसी कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रामलीला के दौरान एक गुब्बारे वाला आई लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे बेचता मिला. खरीददारों से इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई. साथ ही साथ खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई और संयुक्त पहल से मथुरा डीग गेट निवासी गुब्बारा विक्रेता सत्तार को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. सत्तार ने जहां से गुब्बारे खरीदे थे, वहां भी तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ पुख्ता सबूत बरामद न हो सका. पुलिस और एजेंसियां लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं कि किस तरह से ऐसे गुब्बारे यहां आ सके. (रिपोर्ट- नितिन गौतम)

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2P8KDaj

Related Posts:

0 comments: