
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान की एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमें वे आम आदमी पार्टी के विधायक जड़देव सिंह कमालु को गुस्से में आ के ठुड्डे मारते नज़र आ रहे हैं. उनके गुस्से का शिकार हुए कमालु माउद मंडी से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. दरअसल, ये नेता सम्बोधित कर रहे मान के साथ बैठने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद मान को गुस्सा आ गया. पास खड़े जत्थेदार दादूवाल ने मामला ठंडा करने की कोशिश की.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2QMBzox
0 comments: