Saturday, October 13, 2018

Video: जब पूर्व सांसद मान ने AAP विधायक को मारा

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान की एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमें वे आम आदमी पार्टी के विधायक जड़देव सिंह कमालु को गुस्से में आ के ठुड्डे मारते नज़र आ रहे हैं. उनके गुस्से का शिकार हुए कमालु माउद मंडी से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. दरअसल, ये नेता सम्बोधित कर रहे मान के साथ बैठने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद मान को गुस्सा आ गया. पास खड़े जत्थेदार दादूवाल ने मामला ठंडा करने की कोशिश की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2QMBzox

Related Posts:

0 comments: