
बेगूसराय में एक पुजारी की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना चौधरी दरगाहपुर में एक दुर्गा पूजा समिति में पुजारी थे. आज गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान समस्तीपुर की तरफ से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें रौंद डाला. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. बाद में आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जामकर हंगामा किया. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना की है. बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोग पिकअप वैन का पीछा करते-करते तेघड़ा तक पहुंच गए. जहां उन्होंने तेघड़ा साहू पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ की. लोगों का आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा ही आरोपी पिक अप ड्राइवर को भगाया गया है.(संतोष कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OqH1AG
0 comments: