Monday, October 8, 2018

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी झारखंड मुक्ति मोर्चा

झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से रविवार को केन्द्रीय कार्यसमिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया. विधानसभा सभागार में आयोजित इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया. बैठक के दौरान कार्यसमिति ने छत्तीसगढ़ चुनाव में पार्टी उम्मीदवार उतारने प्रस्ताव पास किया. अब इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन लेंगे. वहीं, राज्य की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर पार्टी के विधायक-सांसद राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बैठक के दौरान पार्टी ने शहीद निर्मल महतो के हत्यारों की सजा माफी का विरोध करने का फैसला लिया है. साथ ही विद्यालयों के मर्जर का विरोध करने का भी निर्णय लिया गया है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2yle5z7

0 comments: